पोहरी में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया



पोहरी- नवरात्र में इन दिनों माँ का दरवार सजाकर भक्त भक्ति में लीन है । पोहरी नगर में सोनीपुरा में भी हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ अम्बे का दरवार लगा हुआ। इसमें बहुत सुंदर झांकियो का मंचन भी किया जा रहा है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंटआबू के उपसेवा केन्द्र पोहरी में सौनीपुरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में  पोहरी की ब्रम्हाकुमारी बहन राजयोगिनी रानी बहन के द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है परमपिता परमात्मा शिव से राजयोग सीखकर के शक्तियों की प्राप्ति की जा सकती है दुर्गुणों को मिटाने  वाली दुर्गा मां धन की देवी लक्ष्मी मां ज्ञान की देवी सरस्वती मां सब को संतुष्ट करने वाले संतोषी मां राजयोग की तपस्या करके ऐसे दिव्य गुणों से सजी दिव्य शक्तियों से सजी हुई देवी देवता बन सकते हैं यह संदेश देने के लिए यह चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई जिसमे क्षेत्रीय विधायक  सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) उपस्थित रहकर झांकी का शुभारंभ पूजा अर्चना एवं पुष्पहार देवियो को पहनाकर किया ।
इस अवसर पर नगर के धर्म प्रेमी जनता ने दर्शन लाभ लिया और आगे भी नवदुर्गा शाम 6 बजे से 8 बजे तक देवी की झांकी आप सबके लिए सजाई जाएगी
सेवाकेंद्र मुख्य संचालिका रानी बहन ने उक्त जानकारी देते हुए सभी भाई बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर के चैतन्य देवियों के झांकी का दर्शन लाभ लेवे और प्रेरणा लेवे परमपिता परमात्मा शिव से  शक्ति प्राप्त करें ओम शांति ओम शांति।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.