भजन संध्या में माँ की भक्ति में लीन हुए श्रोता



पोहरी : शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर चारों तरफ माता के जयकारे सुनाई दे रहे हैं तो हर किसी को माँ की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है । पोहरी में माँ बगुला मुखी के दरबार में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में गायक पंडित सतीश कौशिक ने माँ की वंदना का गीत फिर गणेश वंदना के साथ शुरुआत की गई। उन्होंने उसके बाद एक के बाद एक भक्ति गीत गाकर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। गायक ने चलो बुलाया है माता ने बुलाया है गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
भजन संध्या का आयोजन स्व.देवराज सिंह किरार स्मृति सेवा संस्थान की ट्रस्टी समाजसेवी डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने किया । डॉ. धाकड़ ने सपरिवार माँ बगुला मुखी के दरबार में विधि विधान से पूजा अर्चना कर माँ से क्षेत्र की उन्नति और सुख शांति की कामना की । इससे पूर्व भी डॉ सलोनी सिंह द्वारा विगत वर्ष भजन संध्या का आयोजन किया गया था । डॉ सलोनी सिंह का क्षेत्र से बहुत लगाव है और वे समय समय पर पोहरी सहित बैराड़ के मंदिरों पर पूजा अर्चना के अलावा ऐसे धार्मिक आयोजन आयोजित कराती रहीं हैं । पंडित सतीश कौशिक के भजनों पर भक्तजन मन्त्रमुग्ध होकर अपने स्थान पर ही थिरकते नज़र आये । जय माता दी के जयकारों से पांडाल गूँज उठा तो हर किसी का मन भाव विभोर हो उठे । गायक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से भक्तों को कभी ब्रज की सैर करा दी तो कभी भोले के दर्शन, श्रद्धालु अपने ही स्थान पर मंत्रमुग्ध हो नाच रहे थे । डॉ. सलोनी सिंह धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन कराती हैं । इस सुअवसर पर समाजसेवी डॉ सलोनी सिंह के अलावा डॉ आर. के. एस. धाकड़ प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर, किरार महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजी. वीरबल सिंह, भाजपा जिला मंत्री पृथ्वीराज जादौन , बैराड़ मंडल भायुमो अध्यक्ष मनीष बंसल, के आलावा शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया एवं पत्रकार बंधु ,महिलाएं उपस्थित रहे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.