रामगंजमंडी-क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन से आर पी एफ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह गहलोत ने कोटा स्थित अपना घर आश्रम की हेल्पलाईन को सूचना दी कि लंबे अरसे से एक वृद्ध मानसिक विमंदित अस्वस्थ सी दिखने वाली महिला प्लेटफॉर्म पर है जिसे आश्रम में प्रवेश देवें।
सूचना पर अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने कोटा से नर्सिंग कर्मी,केयर टेकर एवं अन्य सेवासाथी को एम्बुलेंस द्वारा कोटा से रवाना किया।
दोपहर 3 बजे प्लेटफॉर्म पर अपना घर आश्रम की टीम पहुँची जहाँ आर पी एफ जवान एवं समाजसेवी अभिषेक जैन लुहाड़ियाआदि पूर्व में ही उपस्थित थे।
नर्सिंगकर्मी शाहिना परवीन ने कॉउंसलिंग करते हुए प्राथमिक चिकित्सा करते पुलिस से लिखित में सूचना लेकर वृद्धा को एम्बुलेंस में बैठाया और कोटा के लिए रवाना किया।
अपना घर आश्रम सचिव मनोज जैन आदिनाथ व आश्रम पदाधिकारियों के अनुसार वृद्धा को आगे के उपचार के लिए आश्रम में प्रवेश देकर कोटा स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। जहाँ चिकित्सक परामर्श अनुसार उपचार प्रारंभ होगा।
सूचना पर अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने कोटा से नर्सिंग कर्मी,केयर टेकर एवं अन्य सेवासाथी को एम्बुलेंस द्वारा कोटा से रवाना किया।
दोपहर 3 बजे प्लेटफॉर्म पर अपना घर आश्रम की टीम पहुँची जहाँ आर पी एफ जवान एवं समाजसेवी अभिषेक जैन लुहाड़ियाआदि पूर्व में ही उपस्थित थे।
नर्सिंगकर्मी शाहिना परवीन ने कॉउंसलिंग करते हुए प्राथमिक चिकित्सा करते पुलिस से लिखित में सूचना लेकर वृद्धा को एम्बुलेंस में बैठाया और कोटा के लिए रवाना किया।
अपना घर आश्रम सचिव मनोज जैन आदिनाथ व आश्रम पदाधिकारियों के अनुसार वृद्धा को आगे के उपचार के लिए आश्रम में प्रवेश देकर कोटा स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। जहाँ चिकित्सक परामर्श अनुसार उपचार प्रारंभ होगा।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

