पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि विद्वानों ने पीसीसी एवं मंत्री के बंगले पर पहुच कर दिलाई वचन की याद




तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े 67 शासकीय/स्वशासी/महिला पॉलिटेक्निक एवं 5 स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय के तकनीकी अतिथि विद्वानों ने गेट - 20 के माध्यम से सूचना निरस्त निरस्त कराने के लिए भोपाल में लामबंद हुए।
पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ के सचिव दिनेश सेन ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में गेट -2020 से नियमित भर्ती का आयोजन कर दिया है जब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी तकनीकी अतिथि विद्वानों को नियमित करने का वचन दिया गया था उसी वचन को याद दिलाने के लिए सभी पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिथि विद्वान ने भोपाल चिनार पार्क से प्रदेश कांग्रेश कार्यालय तक रैली निकाली गई और उसके बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले पर उपस्थित होकर सभी अतिथि विद्वानों ने गेट - 2020 से भर्ती न करके तकनीकी अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग के साथ शासकीय सेवा की अधिकतम उम्र सीमा तक बाहर नही किया जावे।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सेन एवं तकनीकी संविदा कल्याण प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष देवांश जैन के साथ उपाध्यक्ष निशान्त चौरसिया, आशीष खरे, सहसचिव प्रकाशचन्द्र दुबे, कोषाध्यक्ष राहुल यादव, सहकोषाध्यक्ष पूजा मांझी के साथ भोपाल सहित अन्य जिलों से आये सभी संयोजक देवीदीन अहिरवार, अभिषेक सेन, हरगोविंद कुर्मी, मनीष पटेल, रवि खटीक, सुभाष पांडे, लोकेश पाल सहित समस्त पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय के तकनीकी अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.