पोहरी-विधानसभा चुनाव बाद ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के पोहरी विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 15 अक्टूबर को दौर कार्यक्म जो देर रात किसी कारण रद्द हुआ है
पोहरी वैसे तो ग्वालियर लोकसभा के अंतर्गत आता है लेकिन नए परिसीमन से पूर्व पोहरी सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र शिवपुरी का ही हिस्सा था,अमूनन सिंधिया का आना जाना लगा ही रहता था । खबर है कि न केवल सिंधिया पोहरी में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे बल्कि एक लंबा समय अपनों के बीच बिताएँगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद रहते सिंधिया ने इतना लंबा समय सिंधिया ने कभी पोहरी में नहीं बिताया था जितना कि अब बिताने जा रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सिंधिया कहीं अपनी नई ज़मीन तो तैयार नहीं कर रहे हैं क्योंकि अब तक के कार्यक्रमों पर नज़र डाली जाए तो स्पष्ट होता है कि सिंधिया की नज़र अब गुना नहीं ग्वालियर पर है । पोहरी लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर का ही हिस्सा है और पोहरी की जनता ने सिंधिया को भरपूर प्यार दिया था,शायद बुरे वक़्त में सिंधिया को फिर अपनों की याद आई है
पोहरी वैसे तो ग्वालियर लोकसभा के अंतर्गत आता है लेकिन नए परिसीमन से पूर्व पोहरी सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र शिवपुरी का ही हिस्सा था,अमूनन सिंधिया का आना जाना लगा ही रहता था । खबर है कि न केवल सिंधिया पोहरी में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे बल्कि एक लंबा समय अपनों के बीच बिताएँगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद रहते सिंधिया ने इतना लंबा समय सिंधिया ने कभी पोहरी में नहीं बिताया था जितना कि अब बिताने जा रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सिंधिया कहीं अपनी नई ज़मीन तो तैयार नहीं कर रहे हैं क्योंकि अब तक के कार्यक्रमों पर नज़र डाली जाए तो स्पष्ट होता है कि सिंधिया की नज़र अब गुना नहीं ग्वालियर पर है । पोहरी लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर का ही हिस्सा है और पोहरी की जनता ने सिंधिया को भरपूर प्यार दिया था,शायद बुरे वक़्त में सिंधिया को फिर अपनों की याद आई है

