बैराड़ में निकली चुनरी यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,जगह जगह भक्तों ने किया स्वागत



योगेन्द्र जैन पोहरी-  नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर नगर में जय मां काली चुनरी यात्रा समिति द्वारा शनिवार की दोपहर चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का शुभारंभ बाग वाली काली माता मंदिर से पूजा अर्चना के साथ किया गया 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा नगर के भदेरा वाली माता के दरबार में पहुँची जहां पर सभी भक्तों द्वारा मां के दरबार में 151 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की वहीं यात्रा 9 देवी के रूप में नौ छोटी-छोटी कन्याओं को रथ में सवार कर शामिल किया गया जो चुनरी यात्रा के आकर्षण का केंद्र रहीं चुनरी यात्रा  में शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों में चुनरी को थामने की होड़ मची हुई थी यात्रा में महिला पुरूष और युवा लड़के लड़कियां मां के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे काली माता मंदिर से भदेरा वाली माता मंदिर तक निकली चुनरी यात्रा का नगर में समाजसेवी लोगों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया चुनरी यात्रा में भक्तिमय धुनों पर युवा मदमस्त होकर नृत्य कर रहे थे 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.