सवाई माधोपुर में दिगंबर जैन समाज की भोजनशाला शुरू



सवाईमाधोपुर-भोजनशाला एक मंदिर है विज्ञमति माताजी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में  अहिंसा सर्किल, आलनपुर स्थित चमत्कार जी परिसर में गणिनी आर्यिका  विशुद्धमति माताजी  एवं सकल दिगंबर जैन समाज की नव निर्वाचित समिति के  सानिध्य में धार्मिक भोजनशाला का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण से पूर्व संगीतमय  मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त चमत्कार जी प्रबन्ध समिति के  अध्यक्ष  सहित  पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मांगलिक मंत्रों के  बीच भोजनशाला का विधिवत शु़भारंभ किया गया।
इस मौके पर आर्यिका  विज्ञमति ने कहा कि भोजनशाला भी एक मंदिर है। इसकी शुद्धता का ध्यान रखते  हुये वात्सल्य पूर्वक भोजन कराना चाहिए।
इस पुनीत परोपकारी कार्य के  लिए आर्यिका संघ द्वारा चमत्कार जी प्रबन्ध समिति की सराहना कर उन्हें मंगल  आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चन्द  कासलीवाल ने बधाई देते हुए जिनेन्द्र देव से प्रबन्ध समिति के उज्ज्वल  भविष्य की कामना की। मंच संचालन चमत्कार जी प्रबन्ध समिति के मंत्री नरेश  बज ने किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
6 oct अखंड नमोकार मंत्र संपन्न होगा
समिति के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि 21 सितम्बर से चल रहा  अखण्ड जाप विधिवत रूप से 6 अक्टूबर, रविवार को सुबह 8.45 बजे पूर्ण होगा।  इसके बाद 9 बजे आर्यिका संघ के सानिध्य एवं निवाई के विधानाचार्य सुरेश जैन  शास्त्री के निर्देशन तथा भोपाल की केशव एण्ड पार्टी की स्वर लहरियों के  बीच विधान का संगीतमयी पूजन गणिनी, आर्यिका विशुद्धमति माताजी के मंगल  प्रवचन, सायंकाल भक्तिमयी आरती, महिला मण्डल द्वारा नृत्य नाटिका का मंचन  होगा।
           संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.