सुविधाभोगी नहीं बल्कि आध्यात्म योगी बनो,समवशरण सभागार में प्रवचन में सुनील सागर जी महाराज ने कहा



सागवाडा-आचार्य श्री  सुनील सागर जी महाराज ने ससंघ के सानिध्य में शनिवार को ऋषभ वाटिका स्थित समवशरण सभागार में प्रवचन में कहा कि सुविधाभोगी नहीं बल्कि आध्यात्म योगी बनो, क्योंकि जो साधक होता है उसके पीछे साधन दौड़ते हैं। साधन और सुविधाओं के पीछे भागने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
जीवन उपयोगी होना चाहिए,अनुपयोगी जीवन अपंग और विकृत मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
धर्मसभा में समाज सेठ दिलीप कुमार नोगमिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही अन्य कई मंत्रियों की उपस्थिति में हुडम्म पुरम मे आयोजित कार्यक्रमों में की जानकारी दी।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.