पाठशाला की बहनें शहर की दुकानों पर जाकर दे रहीं कागज के लिफाफे



अशोकनगर-पारसजैन मंदिर सोनी कॉलानी द्वारा संचालित पाठशाला की बहनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान में सहयोग दे रहीं हैं। इसके लिए छात्राएं अपने हाथों के अखबार के लिफाफे बनाकर दुकानों पर वितरित कर रहे हैं।
इस दौरान बच्चे सामूहिक रूप से दुकानों पर जाकर दुकानदारों, प्रतिष्ठानों, व्यापारियों को को पॉलीथिन की पन्नी को बंद करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी क्रम में बच्चे शनिवार डॉ. जयमंडल यादव के क्लिनिक पर पहुंचकर उन्हें कागज के लिफाफे दिए। डॉ. जयमंडल के स्टाफ ने इस मिशन में सहयोग करते हुए बालिकाओं के साथ संकल्प दोहराया और कहा कि आज से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे।
पाठशाला की बहनों द्वारा यह कार्य पाठशाला की संचालक श्रुति जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसमें पीहू जैन, मिष्टी जैन, अणिमा जैन, आराध्या जैन भी सहयोग कर रही है। समाजसेवी डॉ. यादव ने बालिकाओं को इस अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.