शिवपुरी-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को वीर सावरकर उद्यान के कोचिंग हॉल में आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर के जन्मदिवस पर होने वाले इस सम्मान समारोह में इस बार शहर के आदर्श शिक्षक मधुसूदन चौबे और पत्रकार विपिन शुक्ला का सम्मान किया जाएगा।सम्मानित होने जा रहे श्री चौवे और श्री विपिन शुक्ला का चयन स्वयं प्रेम नारायण नगर ने किया है। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एवं सह- संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने बताया है कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और पिछोर विधायक केपी सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10.30 बजे किया गया है। इस मौके पर शहर के पत्रकारगण, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।सभी लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाकर अपना उल्लेखनीय योगदान दें।
