राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने भावखेड़ी पहुंचकर घटना की जानकारी ली



शिवपुरी- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ आई. मुरुगन मंगलवार को शिवपुरी के भ्रमण पर आयें। वह शिवपुरी के भावखेड़ी ग्राम में पिछले सप्ताह घटित दो दलित बच्चों की हत्या की घटना की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने भावखेड़ी ग्राम में बच्चों के माता-पिता से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने आवास, भोजन एवं रोजगार के संबंध में चर्चा की एवं परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा एवं मनरेगा के अंतर्गत पंजीयन कराने के निर्देश दिए है।
इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष  सूरज केरो, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एएसपी  गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सुश्री पल्लवी बैध, जनप्रतिनिधि डाॅ.राकेश राठौर, उपाध्यक्ष  नीरज सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मुरुगन ने जिला प्रशासन से भी घटना के विषय में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए है कि पूरी घटना पर गंभीरता से जांच की जाए। दोषियों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए। नियमानुसार परिवार को मदद दी जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से परिजनों को दी गई आर्थिक मदद के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि यदि परिवार शहर में आवास चाहता है, तो उसे आवास उपलब्ध कराया जाए। रोजगार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने एक सप्ताह में घटना की जांच कर आयोग को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि घटना वाले दिन ही परिवारों को 5-5 हजार रूपए की अत्येष्टि सहायता प्रदान की गई। रेडक्राॅस से 25-25 हजार रूपए की सहायता दी गई है। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के ओर से 4 लाख 12 हजार 500 रूपए की सहायता प्रत्येक को दी गई है। अन्य सहायता के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
उपाध्यक्ष डाॅ.मुरूगन ने इस दौरान स्कूल का भी भ्रमण किया। आंगनवाड़ी में भोजन की गुणवत्ता और बच्चों से जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्कूल में जातिगत आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव न हो। सभी वर्ग एवं समाज के बच्चों के साथ समान व्यवस्था किया जाए। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.