मुख्यमंत्री से राष्ट्रसंत ने कहा, शराबबंदी होनी चाहिए, इससे कई परिवारों की शांति चली जाती है



सागवाड़ा-18 हजार दशाहुम्मड़ जैन समाज की ओर से हुमड़पुरम में रविवार को बालिका छात्रावास निर्माण को लेकर शिलान्यास समारोह हुआ। आचार्य आदिसागर अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य  श्री सुनील सागर जी  महाराज ससंघ के सानिध्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में शिलान्यास किया गया।
सीएम ने कहा कि साधु- संत जो प्रवचन देते हैं उसमें सत्य, करुणा और प्रेम के संदेश हैं। इसी को आधार मान कर हम काम करते आ रहे हैं। प्रदेश में गौ शालाएं स्वावलंबी बने। ऐसे काम करने की योजनाएं भी हैं। गहलोत ने कहा कि संवेदनशील और जवाबदेही से शासन कर सबके साथ और सब के विकास की भावना है, उसी सिद्धांत पर काम किया जा रहा है। इससे पूर्व मुनि सेवा समिति बांसवाड़ा के अध्यक्ष सुरेश संघवी, सुमतिदेवी, कमलेश और धर्मेंद्र कोहाला और सुमति बाई स्व. हीरालाल दोसी परतापुर द्वारा विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया। इसके बाद पांडाल में समारोह हुआ। हुमड़पुरम में समारोह के दौरान दशा हुमड जैन समाज की तरफ से आचार्य श्री  सुनील सागरजी  महाराज को राष्ट्रसंत की उपाधि से नवाजा गया वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अहिंसा गौरव की उपाधि दी गई। इस पर पांडाल में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर अनुमोदना की।
18 हजार दशा हुमड़ जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा कि माही नदी पर एक विशाल आकार का एनीकट बने तो पूरे वागड़ में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आचार्य जी जयपुर पधारें तो हम सब उनका स्वागत करेंगे। सीएम ने अपनी सरकार में विधवा, एकल नारी, बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन और नि:शुल्क दवाई जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही बताया कि मूक पशुओं के लिए दवाइयां भी फ्री की गई है। इससे पूर्व   समाजजनों और कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का माल्यार्पण और स्वागत किया। संचालन खुशपाल शाह और राजेश जैन ने किया। आभार विधायक गणेश घोघरा ने जताया और कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही सामाजिक समरसता बनी हुई हैं।
गायों को बचाने पर किया मंथन
: गहलोत ने गायों की चिंता जताते हुए कहा कि गायों को कैसे बचाएं इस पर गंभीरता से विचार कर कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसमें गोवंश के लिए चारा कहां से और कैसे आएगा इसके लिए भी योजना बन रही है। वहीं लोगों को बिना अकाल के भी 100 दिन रोजगार मिले। इस पर भी काम किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि सब को जोड़कर कैसे रखा जाए यह मैंने हुमड़ समाज के अध्यक्ष व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया से सीखा है। सीएम ने कहा कि सन 1973 से वागड़ और सागवाड़ा क्षेत्र से लगाव रहा है, लेकिन यहां आने का मौका कम मिलता है। आना तब ही होता है जब गुरुदेव का आशीर्वाद हो।
संतों के आशीर्वाद से समाज में विकास जोशी
: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक संत महात्माओं का आशीर्वाद ना मिले। सामाजिक समरसता बनाए रखने की आवश्यकता है जो संतों के सानिध्य और सैद्धांतिक राजनीति के धनी मुख्यमंत्री गहलोत के सोच से कायम रहेगी। टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह,बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भी संबोधन दिया।
ऐसा बनेगा बालिका छात्रावास :
हुमड़पुरम में जैन समाज की ओर से बनने वाले दो मंजिला छात्रावास में 32 कमरे होंगे । इसमें 11 हजार 465 स्क्वायर फीट पर ग्राउंड फ्लोर का निर्माण होगा। वहीं 10 हजार 910 स्क्वायर फीट पर पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण होगा। कैंटीन, किचन और कॉमन रूम सुविधाएं रहेंगी।
आचार्य ने कहा, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच सागवाड़ा में भी विश्वविद्यालय की स्थापना हो
आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने हुमड़ पुरम में समारोह में अपने प्रवचन में कहा कि जब से जनजातियां हैं तब से जैनजातियां हैं और जब से जैनजातियां हैं तब से जनजातियां हैं। दोनों का साथ आदिकाल से है। आचार्य ने कहा कि शिक्षण संस्थान खुल रहा है जिसकी खुशी है क्योंकि यह ज्ञान का मंदिर बन रहा है। यहां आम लोगों के लिए शिक्षा का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने गरीबों के लिए इलाज मुफ्त कर दिया यह शासन की अच्छी व्यवस्था है। आचार्य ने जाति और धर्म को लेकर भेदभाव करने की वृत्ति का विरोध दर्शाते हुए कहा कि जैसी हमारी आत्मा वैसी सबकी आत्मा होती है। आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी द्वारा कही बात को याद करते हुए कहा कि हमने दुनिया को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं। उसमें यह भी जुड़ना चाहिए कि हमने महात्मा गांधी दिए हैं। आचार्य ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि पशुओं की और बुजुर्गों की पैरवी करने वाला कोई है तो अशोक गहलोत और उनका मंत्रिमंडल है। आचार्य ने शराबबंदी की आवश्यकता जताते हुए कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए। शराब से कई परिवारों की शांति चली जाती है, शराबबंदी होनी चाहिए : शराब से राजस्व तो आता दिखता है लेकिन राजस्व जाता भी है यह नहीं दिखता। आचार्य ने कहा कि डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच यहां सागवाड़ा में भी विश्वविद्यालय की स्थापना हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने नवरात्र के अवसर पर कहा कि माता की पूजा करने के लिए हम जाते हैं यह अच्छी बात है लेकिन घर में बैठी मां की सेवा जरूर करें।
             संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.