चमत्कारजी मेले में अनंतनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया




सवाई माधोपुर-सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी प्रबन्ध समिति के तत्वावधान एवं गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी  ससंघ के सानिध्य में चल रहे चमत्कारजी के दो दिवसीय मेला महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनन्तनाथ जी  का गर्भ कल्याणक नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि मेला स्थल-चमत्कारजी पर पजिनेन्द्र देव के जलाभिषेक किए गए उपरांतद पंडित श्री  उमेश जैन शास्त्री के निर्देशन में चल रहे पंचपरमेष्ठी मंडल विधान का अष्ट द्रव्यों से पूजन कर मण्डल पर 177 अर्घ्य समर्पित किए गए। भीलवाड़ा की सत्येन्द्र जैन एण्ड पार्टी एवं सुधा संगीत मण्डली के गायकों ने जैन भजनों की प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर आलनपुर में कलश यात्रा निकाली। इसके बाद जिनेन्द्र देव का रजत कलशों से कलशाभिषेक हुआ। मेला महोत्सव के दौरान रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति के साथ संगीतमयी मंगलाचरण किया। महिला मंडल की महिलाओं ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। महिला कलाकारों द्वारा मातृशक्ति पर आधारित नाटक का भी मंचन किया और संस्कारप्रद संवादों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल एवं महासमिति महिला अंचल की पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों का संचालन चमत्कारजी प्रबन्ध समिति के मंत्री नरेश बज और विनय पापड़ीवाल ने किया। इस दौरान काफी संख्या में समाज के महिला-पुरूष मौजूद थे।
               संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.