आष्टा-आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नेमावर में विराजित हैं। जहां पर हजारों की संख्या में देश-विदेश से
दर्शनलाभ लेने पधार रहे है। नर्मदा के किनारे नाभिकुंड स्थित नेमावर में आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए अनेक मुनि भी पधार रहे है।
इसी कड़ी में मुनिश्री 108 अरहसागर जी महाराज भी आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए कालापीपल से आष्टा होते हुए नेमावर की ओर जा रहे हैं। आष्टा पधारने पर नगर के प्रथम नागरिक कैलाश परमार ने अपने कन्नौद रोड़ स्थित निज कार्यालय पर मुनिश्री की अगवानी की और पगप्रक्षालन कर सभी नगरवासियों के लिए सुख-शांति का आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष यतेन्द्र जैन भूरू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, शैलेष राठौर, सीके जैन एडव्होकेट, जितेन्द्र साहू, निर्मल बैरागी, संतोष बैरागी, आशीष बैरागी, मनोज पंडिया, पूजा जैन, नीरज जैन, मनोज जैन, राकेश भावड़ा, राकेश जैन, मोहित जैन, अशोक जैन, यमन छाबड़ा, विवेक छाबड़ा आदि श्रद्धालुजन मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी