देश पर मर मिटने वाले जज्बे को सलाम-विनोद सिंह एसडीएम



अम्बाह- अमर शहीद कैप्टिन वीर नारायण सिंह तोमर के 26 वें वलिदान दिवास पर आयोजित श्रृध्दांजलि सभा में अपने शाब्दिक श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुए कि विनोद सिंह  एस डी एम अम्बाह ने कहा कि महज 25 वर्ष की उम्र में 9 नम्बवर 1993 को ऑपरेशन मेघदूत में अपने प्राणों का वलिदान देने वाले चम्बल घाटी के बीर सपूत के जज्बे को सलाम करता हूँ । हमारा राष्ट्र इसलिए महफूज है कि सीमाओं पर कोई वीरानारायण जैसे सपूत अपना वलिदान दे रहा है । इस अवसर पर परिमाल सिंह परिहार , महेश कुमार विकल , विकास शर्मा और कई युवा समाज सेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए । इसके पूर्व ध्वजवंधन किया गया । आयोजन में मुख्य रूप से श्याम सिंह तोमर, जण्डेल सिंह तोमर , खुमान सिंह तोमर , सुनील सिंह तोमर , रामगोपाल सिंह तोमर , राकेश कुमार जैन, शेखर माथुर , और पूरे चम्बल घाटी से आए हुए सम्माननीय महानुभाव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश विकल ने किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.