योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी नगर में आज विधायक सुरेश राठखेड़ा ने सफाई कर लोगो को दिया स्वच्छ एव स्वस्थ प्रदेश का सपना होगा जल्द साकार।
बात करे तो शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से प्रेरित होकर पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में झाड़ू उठाकर अपने सहयोगी के साथ लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क के दोनो किनारे सफाई कर लोगो को स्वच्छता की ओर जागरूक करने का प्रयास किया है यहां अभियान मैन चौराहा ,शिवपुरी रोड,मैन बाजार,स्टेट बैंक, शिव कॉलोनी सहित पुराना बाजार एव किले गेट तक चला जिसमे सड़क के दोनों किनारे सड़क एव नालियो की सफाई भी की गई।
विधायक सुरेश राठखेड़ा ने लोगो से कहा कि आपके आस पास गंदगी से बीमारी उत्पन होती है जिसके हम और हमारी पीढ़ी बीमारी पड़ रही है सरकार का सपना है कि हम स्वच्छता से एक स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाकर अगली पीढ़ी को समर्पित करे
इस अभियान में विधायक सुरेश राठखेड़ा के साथ बरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता किशन सिंह तोमर,विधानसभा प्रवक्ता सजीव शर्मा बंटी,देवेंद्र जैन ,अमर सिंह लोखरी,केशव धाकड़,
गजराज यादव,जगदीश धाकड़,सुखलाल धानुक,,रामेश्वर धाकड़,मुकेश गुप्ता,पप्पू सिठेले
अशोक संगेर,शिवांश जैमनी जिला अध्यक्ष सेवा दल यूथ एव आम जन ने भी शामिल हुए
बात करे तो शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से प्रेरित होकर पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में झाड़ू उठाकर अपने सहयोगी के साथ लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क के दोनो किनारे सफाई कर लोगो को स्वच्छता की ओर जागरूक करने का प्रयास किया है यहां अभियान मैन चौराहा ,शिवपुरी रोड,मैन बाजार,स्टेट बैंक, शिव कॉलोनी सहित पुराना बाजार एव किले गेट तक चला जिसमे सड़क के दोनों किनारे सड़क एव नालियो की सफाई भी की गई।
विधायक सुरेश राठखेड़ा ने लोगो से कहा कि आपके आस पास गंदगी से बीमारी उत्पन होती है जिसके हम और हमारी पीढ़ी बीमारी पड़ रही है सरकार का सपना है कि हम स्वच्छता से एक स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाकर अगली पीढ़ी को समर्पित करे
इस अभियान में विधायक सुरेश राठखेड़ा के साथ बरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता किशन सिंह तोमर,विधानसभा प्रवक्ता सजीव शर्मा बंटी,देवेंद्र जैन ,अमर सिंह लोखरी,केशव धाकड़,
गजराज यादव,जगदीश धाकड़,सुखलाल धानुक,,रामेश्वर धाकड़,मुकेश गुप्ता,पप्पू सिठेले
अशोक संगेर,शिवांश जैमनी जिला अध्यक्ष सेवा दल यूथ एव आम जन ने भी शामिल हुए