देश में गोमाता, पशु-पक्षी और वृक्ष सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा जीवन सरल रहेगा : ञान सागर जी



पहाड़ी-गुरुवार को किसान और गो रक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें आचार्य  ज्ञान सागर जी महाराज ने कहा की हमारे देश मे भारतीय संस्कृति मूल है और हमारा देश कृषि प्रधान देश है आज भी 65 प्रतिशत कृषकों पर आधारित है किसानों से हम अन्न दाता भी कहते है । वही उन्होंने सभी लोगो से गाय की रक्षा करने और गो पालन करने का आह्वान किया गया ।
किसान और गो रक्षा सम्मेलन को सं‍बोधित करते हुए उन्होने  कहा कि हमको बच्चो से ज्यादा पशुधन पर ध्यान देना होगा साथ ही बच्चों की तरह उनकी देखभाल करनी होगी और बच्चों से ज्यादा उनसे प्यार करना होगा तभी पशुधन सुरक्षित रह पाएगा। उन्होंने सभी लोगो को पशुधन पालने का आह्वान किया साथ ही अहिंसा परमो धर्म का पालन करने का आह्वान किया गया । उन्होंने कहा कि हमारे देश मे गो माता , पशु पक्षी , वृक्ष सुरक्षित रहे तो हमारा जीवन सरल रहेगा वरना इंसान के जीवन में दुखों का भंडार बनकर रह जावेगा । उन्होंने कहा नशा नाश का कारण है जिससे प्रत्येक घरो की महिलाएं और बच्चे परेशान तो होते ही है साथ ही उनके आर्थिक कमजोरी भी सामने आती है । । इसी अवसर पर आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज ने घोषणा की दौसा जिले के बसवा कस्बे में 2 दिसम्बर से 7 दिसंबर तक ओर 31 जनवरी से 7 जनवरी तक भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में पंच कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जावेगा जिसमे पांच पांच ओर दस दस किसानों को सम्मानित किया जावेगा। इस आयोजन का संचालन कवि डॉक्टर कमलेश बसंत व संजय जैन बड़जात्या कामा ने किया
   संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.