मुकेश जैन पत्रकार बने अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष


योगेन्द्र जैन पोहरी-अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ ने इस बार जिला अध्यक्ष की घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल,राष्ट्रीय महासचिव संजय लोढ़ा की सहमति से संघ के साथी मुकेश जैन पत्रकार शिवपुरी को शिवपुरी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह मनोनयन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया करही की अनुशंसा पर की गई है। संगठन ने आशा वक्त की है कि जैन पत्रकार महासंघ को गति प्रदान करने और संगठन को मजबूती करने का कार्य नवीन जिलाध्यक्ष मुकेश जैन पत्रकार द्वारा किया जाएगा।
मुकेश जैन पत्रकार वर्तमान में प्रेस क्लब शिवपुरी के जिला महामंत्री,शिवपुरी जिला क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव,जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के मीडिया प्रभारी ,भारतीय जैन मिलन में राष्ट्रीय चेयरमैन के पद पर पदस्थ है एव धर्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान करते है।
इस मनोनयन पर मुकेश जैन पत्रकार ने संगठन का आभार व्यक्त किया है।
मुकेश जैन पत्रकार को जैन महा संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देने वालो में विनोद जैन एलआईसी,अशोक जैन पोहरी, अभय कोचेटा पत्रकार शिवपुरी, योगेन्द्र जैन शिवपुरी, योगेन्द्र जैन पत्रकार पोहरी, हितेश जैन पोहरी, राहुल जैन पोहरी ,सहित वरिष्ठ पत्रकार सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई दी है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.