ग्वालियर-शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी मैं जहां लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे हैं तो वहीं मानव अधिकार प्रोटेक्शन की टीम 7 डिग्री टेंपरेचर में भी सड़कों पर उतर कर राहगीरों व वाहन चालकों को समझा रहे हैं कि सड़क पर यदि कोई भी घायल व्यक्ति मिले तो उसकी मदद जरूर करें।
मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान विगत 26 नवंबर 2019 से निरंतर जारी है सोमवार को यह अभियान नया बाजार चौराहा पर चलाया गया यह अभियान विगत 1 माह से प्रत्येक चौराहे पर चलाया गया है सोमवार को चलाए गए अभियान में जिला अध्यक्ष अनिल सिंह राजपूत विनय जैन लोकेंद्र गुर्जर रवि प्रजापति हेमंत लक्ष्यकार जागेश साहू समीर हुसैन सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।