भोपाल-दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा इकबाल मैदान में आयोजित धर्म सभा में सोमवार को मुनिश्री मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने कहा कि जीवन में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वर्ष के अंत में समीक्षा करें कि हमने क्या खोया, क्या पाया। अतीत में झांके कि प्रथम दृष्टया मेरे जीवन की उपलब्धि जिसे में लाइफटाइम एचीवमेंट के रूप में देख सकूं, वह क्या है? मनुष्य जीवन की मूलभूत उपलब्धि को कभी भूलता नहीं है, पर इतना विचार अवश्य करें, जिसे आपने उपलब्धि माना वह यथार्थ में उपलब्धि है या भ्रांति।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी