योगेन्द्र जैन पोहरी-जिस प्रकार से तापमान में लगातार गिरावट एव शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा नौनिहालों को राहत देते हुए सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को आदेश जारी कर 31 दिसम्बर 2019 से 4 जनबरी 2020 तक का अवकाश घोषित किया गया। जिसे बच्चों सहित पालकों को भी कुछ राहत इस शीतलहर ने दी है
लेकिन राहत के बीच एक ओर आदेश जारी जिलाशिक्षा अधिकरी द्वारा जारी करते हुए अवकाश को 4 जनबरी की जगह अब 2 जनवरी तक कर दिया गया है।
लेकिन देखिये किस प्रकार से शिवपुरी में अधिकरी अपने जिले के कलेक्टर के आदेश पर भी भारी दिखाई दे रहे है और तत्काल एक आदेश जारी करते हुए अवकाश 2 जनवरी तक जारी रहेगा। जबकि आदेश में संसोधित आदेश कलेक्टर शिवपूरी भी लिखा है लेकिन आदेश जिलाशिक्षाधिकरी द्वारा जारी किया गया है जबकि पूर्व का आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है
इतनी जल्दी क्या थी आदेश जारी करने की- जिस प्रकार से प्रदेश में शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है स्कूलों बच्चों को राहत देते हुई कलेक्टर शिवपूरी द्वारा 31 से 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन कुछ समय बात ही जिलाशिक्षाधिकरी द्वारा संसोधित आदेश जारी करते हुए 2 जनवरी तक कर दिया गया सवाल फिर उठता है कि कलेक्टर मैडम को इतनी जल्दी क्या थी सोच समझकर आदेश जारी करना था