योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में कलेक्टर सुश्री अनुग्रह पी के निर्देशन में एसडीएम पोहरी सुश्री पल्लवी वैध ने स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक एसडीएम कार्यालय में गत दिवस ली गई। जिसमें एसडीएम पल्लवी वैध ने स्पष्ठ निर्देश दिए कि आप लोग उत्तम गुणवत्ता युक्त भोजन स्कूलों में छात्र छात्राओं एव आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रदान करे एव साथ मे निर्देश दिए कि ऐसा नही हुआ तो स्वसहायता समूह पर कार्रवाई की जाएगी। साथ मेकिचन की साफ सफाई भी समय समय पर करे। सभी को निर्देश दिए कि सभी को रिकॉर्ड भी अपने पास रखे हमारी टीम 10.30 बजे से लेकर 4. 30 बजे तक कभी भी निरीक्षण कर सकती है साथ मे निरीक्षक दल को स्कूलों में मीनू अनुसार खाना नही मिला तो उस समूह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि वितरण नही पाया गया तो समूह का अनुवंध समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी साथ समूहों वालो को यदि समय पर राशन नही मिल रहा है तो मुझे बताई तो राशन के दुकान पर भी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान एसएमसी सचिव अपने अपने विद्यालयों व केंद्रों पर भोजन के मीनू का सेम्पल रखें जिससे हर समय आपका भोजन चैक किया जा सके। साथ ही छात्र छात्राओं को भोजन करते हुए फ़ोटो भिजवाए सी हेतु एसडीएम ने सभी स्वसहायता समूहों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। सभी ग्रुप पर सभी स्वसहायता समूह फ़ोटो भेजे। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि खाना बताते समय रसोईया अपना पहचान पत्र लगाकर काम करें
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान एसएमसी सचिव अपने अपने विद्यालयों व केंद्रों पर भोजन के मीनू का सेम्पल रखें जिससे हर समय आपका भोजन चैक किया जा सके। साथ ही छात्र छात्राओं को भोजन करते हुए फ़ोटो भिजवाए सी हेतु एसडीएम ने सभी स्वसहायता समूहों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। सभी ग्रुप पर सभी स्वसहायता समूह फ़ोटो भेजे। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि खाना बताते समय रसोईया अपना पहचान पत्र लगाकर काम करें