योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन ठंड अपना रंग देखना शुरू कर दिया हैं कड़के की सर्दी में एक ओर बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी परेशान नजर आ रहे है इसी के चलते आज शिवपूरी कलेक्टर ने शासकीय व आशासकीय विद्यालयों जो दो पाली में संचालित होते है उन विद्यालय में समय मे परिवर्तन करते हुए नर्सरी से कक्षा 5 वी तक दोपहर के समय 12.30 से 4.30 बजे संचालित होंगे जबकि कक्षा 6 से सुबह 8 बजे की पाली में संचालित होंगे
नवीन आदेश में पहले से संचालित सभी अशासकीय विद्यालय पहले की तरह 9 बजे से संचलित होंगे एव शासकीय विद्यालय जो एक साथ संचलित होते है वो तय समय 10.30 बजे से ही संचलित होंगे।

