प्रदेश में जनता लूट रही है,किसान परेशान,ऐसी है कमलनाथ सरकार-पृथ्वीराज सिंह जादौन



योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है किसानो से लेकर आमजन भी परेशान है पोहरी नगर में स्टेट बैंक के पास मैन बाजार में भारतीय जनता पार्टी मंडल पोहरी द्वारा कमलनाथ सरकार के विरोध में खेत धरना दिया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्तो एव मंडल के पदाधिकरियों ने एक एक कर सरकार की जन विरोधी नीतिओ के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई । जिसमे पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार लूट वाली सरकार है किसानो से वादा किया कर्ज माफ होगा एक साल सरकार को हो गए लेकिन दो लाख का कर्ज माफ नही हुआ किसान परेशान है कालाबाजारी यूरिया की हो रही है किसानो को नही मिल रहा है ऐसी सरकार जो किसानो की नही है यहां किसान विरोधी सरकार है जिसके चलते किसान आज परेशान घूम रहे है।
इसके बाद जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद लूट के अलावा कुछ नही बचा है किसान लूट रहे है जनता लूट रही है लेकिन जन प्रतिनिधि अपना पेट भरने में लगे हुए है जनता का कोई भी काम बिना पैसे के नही हो रहे है जनता व किसानो को कर्मचारियो के साथ जनप्रतिनिधि लूट रहे है किसानो के कर्ज माफी पता नही कहा है 10 दिन तो दूर अब तो एक साल हो गया है लेकिन दो लाख का सपना किसान अब भूल चुका है किसान की फसल के लिए यूरिया नही मिल रहा है मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते है कि हम किसानो की सरकार है किसानो के साथ तहसील में भी लूट मची हुई है खेल पैसे का चल रहा है जनप्रतिनिधि तो महाराज के चरण  वंदना में लगे हुए है ऐसा प्रदेश जहाँ पर खुलेआम जनता के साथ लूट की जा रही है प्रदेश सरकार ने अपने जनप्रतिनिधियों को खुली छूट लूट की दे दी हो ऐसी सरकार वर्तमान में मध्यप्रदेश में चल रही है हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजना को कमलनाथ सरकार ने बन्द कर दी है इस लिया भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की रक्षा के लिए कमलनाथ सरकार के खिलाफ खेत धरना दिया है जिसे सरकार जागे और किसानों की समस्या हल कर सके
इस मौके पर  जिला मंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन
मण्डल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी
उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,प्रकाश धाकड़,बी एल बाथम,दिनेश सिंघल,दिनेश जाटव,मोहन उपाध्याय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह,लखपत धाकड़ चकराना, मुरारी लाल वर्मा,डॉ ब्रजेश धाकड़,शिवम धाकड़, विशम्भर शर्मा परीछा,लक्ष्मीनारायण खटीक,दीपक खटीक,जगदीश राठौर, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ललिता राजे,महावीर जैन एवम आधा सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.