योगेन्द्र जैन पोहरी- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल में किसानों की परेशानी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ खेत धरना दिया गया था। जिसमे भाजपा नेताओं ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि लूट की सरकार चल रही है किसान भी परेशान है लेकिन सरकार ने जनप्रतिनिधियो को लूट की छूट दे दी है इसी धरना प्रदर्शन को लेकर जब मीडिया ने विधायक सुरेश रांठखेड़ा से पूछा कि यूरिया की समस्या है लेकिन विधायक रांठखेड़ा ने कहा कि यहां धरना प्रदर्शन नौंटकी था धरने में एक भी किसान मौजूद नही था वहां मात्र भाजपा नेता मौजूद थे किसानो को समय पर सब मिल रहा है लेकिन सत्ता में न होने के कारण कमलनाथ सरकार एव सिंधिया को बदनाम करने का काम भाजपा नेता कर रहे है

