कोटा (राज)-देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभावशाली राजवीर गंगवाल कोटा जैन समाज मे अपनी सेवाएं देते आये है। आपने गोमटेश यात्रा में बहुत विशेष सेवाएं प्रदान की थी।
अभी हाल ही में आपकी विशेष भेट महासभा अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी जी से देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में खंडेलवाल युवा युवती परिचय सम्मेलन में हुई। कोटा में आयोजित होने वाले दिनांक 4 ओर 5 जनवरी 2019 को 125 वर्ष प्राचीन श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन (धर्म सरक्षणि ) महासभा का स्थापना दिवस के बारे में विशेष मार्गदर्शन दिया। बाद में आपने वहां कोटा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की घोषणा भी की।*