जहाज़पुर -स्वस्तिधाम पर अनेक भक्तो का आना जाना रहता है वही 18dec को रामगंजमंडी कोटा के भक्त वहां दर्शन हेतु आये और मुनिसवृतनाथ भगवान के दर्शन किये स्वस्तिभूषण माताजी के दर्शन किये और् आशीष लिया साथ ही यथा नाम तथा शहर को सार्थक कर बन रहा जहाज़ मंदिर का अवलोकन किया रामगंजमडी की सुलोचना लुहाडिया ने कहा कि यह जहाज़ाकर बना मंदिर बहुत ही अलौकिक है वही ललिता विनायका, रीनू विनायका, मनोरमा बाकलीवाल, व संगीता बड़जात्या ने कहा यहाँ आकर नयी ऊर्जा का संचार हुआ है साथ ही उन्होंने कहा आगामी पंचकल्याण बहुत एतिहासिक होगा जो सम्पूर्ण विश्व पर अपनी एक अनूठी छाप छोड़ेगा। वही कोटा की श्रीमती रेखा जैन सभी से ऐतिहासिक पंचकल्याण आने की अपील की कहा आप सभी पधारे।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी

