चंदुजी का गढ़ा-जैन जिनालय चंदुजी का गढ़ा में मंगलवार को आचार्य सुनील सागरजी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षण भंगुर जीवन आपका कब साथ छोड़ दे, इसलिए हर समय जिनेन्द्र प्रभु का स्मरण करते हुए हमें अपने जीवन को धर्म पथ पर आगे बढ़ाना चाहिए। आचार्य ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को जीवन में धर्म क्रियाओं में अग्रसर रहने का आह्वान किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

