योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी क्षेत्र में हमेशा से ही पेयजल संकट सर्दी के बाद शुरू हो जाता है लेकिन इस बार पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा द्वारा गर्मियो से पूर्व ही क्षेत्र में नलकूप का खनन शुरू कर दिया है जिसे जिन क्षेत्रों ने यहाँ समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है उन क्षेत्रों में बोर लगवाने का कार्य शुरू हो गए है
आज कृष्णगंज एव पोहरी पंचायतो में पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा के पुत्र जीतू रांठखेड़ा ने भूमिपूजन कर दो नलकुपो का खनन का कार्य शुरू करवाया है इस मौके पर जीतू रांठखेड़ा के साथ पप्पू सिठेले सरपंच कृष्ण गंज सहित नागरिक मौजूद रहे

