योगेन्द्र जैन पोहरी- देश सहित मध्यप्रदेश में भी ठंड का असर देखने लगा है जिसके चलते बच्चों से लेकर बुर्जुग भी इस शीत लहर से परेशान हो कर घरों से भी बाहर नही निकल पा रहे है इस शीत लहर के प्रकोप के चलते ग्वालियर कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों अध्ययनस्त छात्र व छात्राओं हुते दिनांक 19 से 25 दिसम्बर तक का अवकाश घोषित किया है इसका लाभ शिक्षक व कर्मचारियो के लिए नही है यदि आदेश का पालन नही होने पर विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
शिवपुरी कलेक्टर ने नही किए जारी आदेश- शिवपुरी जिले भी इस शीत लहर के प्रकोप के चलते बच्चे सहित जवान व बुजुर्ग भी परेशान है लेकिन बच्चे इस प्रकोप से ज्यादा परेशान है लेकिन शिवपुरी कलेक्टर का इस ओर ध्यान नही है जबकि प्रदेश भी इस शीत लहर से प्रभावित है

