*परम पूज्य आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ को आगामी चातुर्मास के लिए किया श्री फल भेंट



निवाई (राज)-जैन समाज निवाई के श्रद्धालुओं ने ग्वालियर में पहुंचकर आचार्य विशुद्ध सागर  महाराज को आगामी चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि श्रावक श्रेष्ठी विष्णु बोहरा के नेतृत्व में निवाई से भक्तों का एक समूह ग्वालियर पहुंचा वहां चर्या शिरोमणि आचार्य 108  विशुद्ध सागर महाराज को चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया आचार्य श्री ने भक्तों को भरपूर आशीर्वाद दिया और निकट भविष्य में अभिलाषा पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। निवाई से पधारे हुए भक्तों में मुख्य रूप से नवरत्न टोंग्या विष्णु बोहरा राजेश  बनेठा अशोक सांवलिया संजय जैन आदि मुख्य रूप से शामिल थे सभी भक्त गुरुवर का आशीर्वाद पाकर अभिभूत हो गए।*
*प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता*
*पारस जैन " पार्श्वमणि" कोटा (राज)*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.