अभूतपूर्व उल्लास और उमंग के साथ हुई गोंद भराई व निकली भव्य शोभायात्रा



जहाज़पुर -परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के आशीर्वाद से व स्वस्ति धाम प्रणेता आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में स्वस्तिधाम जिनबिंब पँचकल्याण महोत्सव जो 31 जनवरी से आहूत है इसी के अंतर्गत इस महोत्सव के मुख्य पात्र भगवान के माता पिता श्री भूपेंद्र जी श्रीमती रेखा जी जैन हुमड़ मुम्बई निवासी साथ ही कपिष्ट इंद्र इंद्राणी,प्रतीन्द्र सहित अष्ट कुमारिया के साथ जहाज़पुर पँचकल्याण समिति व जहाज़पुर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा भव्य बिंदोरी निकाली गयी जो प्रातः 11 बजे  शुरू हुई नोचोक से इसका आगाज हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी  हज़ारो की संख्या भक्त गण इसमे सम्मलित रहे यह बिनोरी बहुत ही अद्वितीय रही जिसे देख लग रहा था जय जयकारों की गूंज थी वहां मौजूद भक्त गणों ने बताया की बहुत ही अलौकिक यह यात्रा रही जिसका आगाज इतना अद्वितीय हो वह पँचकल्याण कितना एतिहासिक होगा इसका अनुमान इस शोभायात्रा से लगा सकते है यह बिनोरी यात्रा स्वस्तिधाम पर आकर सम्पन्न हुई जहा माता पिता की गोद भराई व समस्त इंद्र इंद्राणियो व अष्ट कुमारियों का अभिनंदन स्वस्तिधाम समिति व पँचकल्याण समिति द्वारा किया व मार्ग में भी सभी समाज जन द्वारा जगह जगह माता पिता की गोद भराई की व इन्द्रो का अभिनंदन किया गया
    संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.