अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया कैथूली अतिशय क्षेत्र पर पार्श्वनाथ जन्मकल्याण महोत्सव


 रामगंजमडी -रामगंजमडी नगर से लगभग 16 किमी स्थित कैथूली में आज पार्श्व प्रभु का जन्मकल्याण महोत्सव अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया । 
आयोजन का आगाज ध्वजारोहण के साथ हुआ जो रामगंजमडी निवासी श्री फूलचंद जी विनोद कुमार जी प्रमोद कुमार जी विकास जी सिंघल परिवार द्वारा किया गया । इसके उपरांत ग्राम मे घटयात्रा निकाली गयी, जिसमे मुख्य कलश का  सौभाग्य श्री सुशील जी पल्लीवाल रामगंजमडी निवासी को मिला । सम्पूर्ण ग्राम भगवान पार्श्वनाथ के जय जयकारों से गुंजायमान था । घटयात्रा उपरान्त मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की शन्तिधारा की गयी । जिसका लाभ भानपुरा निवासी शरद कुमार जी जैन खटोड़ परिवार व रामगंजमडी निवासी श्री कैलाश जी जगदीश जी सिंघल परिवार को मिला यह आयोजन श्री आकाश जी आचार्य, श्री प्रशांत जी शास्त्री रामगंजमडी निवासी के मार्गदर्शन मे हुआ।
   आयोजन की इस बेला में पाण्डल जी में अभिषेक शांतिधारा की गयी व मंडल विधान किया जिसका सौभाग्य रामगंजमडी निवासी नवीन जी प्रियांशु जी कटारिया ( चेचट वाले ) को मिला । इस अनुपम बेला मे श्रीमती अलका हरसोरा द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया जो अद्वितीय रहा । मंडल विधान में सावरिया म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । वही  क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने इस आयोजन में शिरकत की साथ ही समिति ने उनका अभिनंदन किया गया ।
इस आयोजन मे रामगंजमडी भवानीमंडी भानपुरा कोटा आदि श्रद्धालुओं ने बढ़ चढकर भाग लिया व आयोजन बहुत ही अभूतपूर्व रहा । आयोजन में उल्लेखनीय सेवा देने वालो भक्तो का अभिनंदन किया गया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन एतिहासिक और अभूतपूर्व रहा । इस आयोजन मे अल्पहार पुण्यार्जक रामगंजमडी निवासी श्री दिलीप जी कमल जी अरुण जी संजय जी विनायका परिवार रहे साथ ही भोजन पुण्यार्जक अतिशय क्षेत्र कैथूली समिति के कार्यकारी सदस्य रहे ।
  एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.