कोटा की धरा पर रचा जायेगा इतिहास



कोटा (राज)-राणा प्रताप ,मीरा, पन्नाधाय व हाड़ीरानी के तप, त्याग और साधना की पावन वसुन्धरा राजस्थान प्रान्त में चर्मण्यवती के पावन तट पर बसी धर्म प्राण व औधोगिक नगरी कोटा  कोचिंग शिक्षा के लिए सम्पूर्ण भारत मे विख्यात हैं।*
*वैसे देखा जाए तो क शब्द  इसकी प्रगति का प्रमुख कारण है । "क" से कोटा "क" से कोचिंग "क" से कोटा स्टोन "क" से कोटा मार्बल "क" से कोटा डोरीया  साड़ी  "क" से कचोरी इत्यादि के लिए सुप्रसिद्ध है कोटा नगर।* *यहाँ की वैसे तो कई प्रतिभाएं है लेकिन अभी हॉल ही में यहाँ के हरदिल अजीज हाडौ़ती के लाल श्री ओम जी बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाया गया। वहीं 30 वर्षो से पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वयं लेखक को जैन गजट का राष्ट्रीय संवाद दाता बनाया गया।* *सबसे बड़ी बात यह है कि नाम निर्मल, चारित्र निर्मल,  ओर निर्मलता के धारी है श्री निर्मल  कुमार सेठी को 40 वर्ष सेवा कार्य पूर्ण होने पर  ह्रदय के गहन स्थल से लख लख कोटिशः बधाईयां।*
*श्री निर्मल कुमार सेठी दिल्ली जिनको श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन (धर्म सरक्षणी )महासभा का अध्यक्ष समाज सेवी स्वर्गीय श्री माणक चंद जी पालीवाल के सानिध्य में पालीवाल कंपाउंड में आज से ठीक 39 वर्ष पहले बनाया था जो आज तक  अनवरत रूप से अपनी सक्रिय सेवा दे रहे हैं।1जनवरी 2020 को उनके कार्यकाल का 40 वर्ष प्रारंभ हो जायेगा।*
 *श्री सेठी जी के साथ तीन दिन उनके दिल्लीआवास पर मुझे तीन दिन रुकने का सुअवसर मुझे मिला।।मेंने बहुत बारीकी से महसूस किया कि सेठी जी के जीवन का  हर पल हर क्षण जैन समाज,जैन धर्म व जैन संस्कृति का विकास एवं सरंक्षण-संवर्धन  कैसे हो यही चिंतन चलता रहता है।कोटा जैन समाज के लिए बड़ा हर्ष ओर गौरव का विषय है कि आगामी 4 जनवरी  एवम 5 जनवरी 2020 को श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म सरक्षणी) महासभा का 125 वां वार्षिक स्थापना दिवस एवं  परम पूज्य आचार्य शांति सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस शताब्दी समारोह अखिल भारतीय स्तर पर  हर्षोल्लास  के वातावरण में *जैन जनउपयोगी भवन* *आरोग्य नगर कोटा में मनाया जाएगा। विदित हो कि महासभा का 125 वां  स्थापना दिवस 15 ओर 16 अक्टूबर 2019 को मथुरा में मनाया गया था। श्री भारतवर्षीय धर्म सरक्षणी महासभा कोटा संभाग के अध्यक्ष श्री राजमल पाटौदी एवम महामंत्री जे के जैन ने बताया कि कुल 5 सत्र का कार्यक्रम रखा जाएगा। दिनांक 4 जनवरी को तीन सत्र एवम 5 जनवरी 2020 को दो सत्र होंगे।  दिनांक 4 जनवरी 2020 को कोटा शहर के लाडले हर दिल अजीज लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला मुख्य अतिथि होंगे।  आयोजन में  रमेश जैन तिजारिया (संयोजक एवम कार्याध्यक्ष ), जमना लाल  हरपावत(कार्याध्यक्ष), प्रकाश चंद बड़जात्या (महांमत्री),विजय कुमार टोंग्या (गौरवाध्यक्ष),  राजकुमार सेठी (स्वागताध्यक्ष)सह संयोजक राजमल पाटौदी, विमल कुमार  जैन नांता, जे के जैन , कमल बाबू जैन,राजेश शाह , बाबुलाल जैन रेबारपूरा, राकेश जैन चपलमन , बाबुलाल जैन ट्रेड सेन्टर , अनिल जैन ठोरा ,प्रकाश बज ,रितेश सेठी,राजेन्द्र कुमार पाटनी, अशोक  जैन पहाड़िया, प्रकाश जैन ठोरा, महावीर शाह, पी के हरसौरा , पारस जैन "पार्श्वमणि" तारा चन्द बड़ला ईश्वर जैन उपस्थित रहेंगे। अधिक से अधिक श्रेष्टिजन इसमे पधारें। अपने आने के पूर्व सूचना श्री रमेश जी  तिजारिया 8290950000,श्री महेंद्र कुमार जैन बैराठी 8696924223,श्री राजकुमार सेठी9339826125, श्री राकेश जैन चपलमन 9829097464 पर जरूर सूचना करें ।*
*प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता एवम पारस टी वी चेनल ब्यूरो हेड*प्रचार प्रसार मंत्री महासभा कोटा संभाग*
*पारस जैन" पार्श्वमणि" कोटा*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.