परोपकार के क्षेत्र में अग्रणीय बना श्री वीर जैन सोशल ग्रुप




रामगंजमडी -श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमडी परोपकार सेवा मे अग्रणीय बना इस संगठन ने परोपकार की भावना लिये और जन कल्याण की भावना से प्रेरित होकर लगातार 1 माह में तीसरी बार स्कूल बच्चो को स्वेटर स्कूल बैग वितरित किये जा चुके है इसी कड़ी मे मंगलवार को नीलेश जैन की अगुवाई में हनुवंतखेड़ा ग्राम जाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे 35 बच्चो को जाकर गर्म जर्सी वितरित की इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय श्रीमति तृप्ति गर्ग   मौजूद रही उन्होंने सगठन के इस कार्य  की भरी भूरी प्रशन्सा की साथ ही संगठन के अध्यक्ष श्री् निलेश  जैन ने कहा हमे वहां जाकर एक नयी अनुभूति हुयी मन में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ और संस्था सदा ऐसे कार्य के प्रति अग्रणीय रहेगी 
 निश्चित रूप से व्यस्त जिंदगी ओर भीतिकता की चकाचौंध से परे होते हुए संस्था का कार्य प्रेरणास्प्रद है सभी को ऐसे कार्यो के प्रति आगे आना चाहिए
  एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.