योगेन्द्र जैन पोहरी- आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर महाराज की इंदौर में विराजमान है । इंदौर में आचार्य भगवन के मार्गदर्शन में भव्य पंचकल्याणक का आयोजन चल रहा है इसी दौरन खबर मिल रही है कि 30 जनवरी को 10 बजकर 20 मिनिट से आकाशवाणी पर आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के प्रवचनों का प्रसारण किया जाएगा। 30 जनवरी को सुबह सभी भक्त इस प्रसारण को सुनना न भूले
