योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले अति पिछड़े क्षेत्र छर्च व रांठखेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से कम बोल्टेज के चलते ग्रामीण जन सहित क्षेत्र के किसान परेशान थे क्षेत्र में कम वोल्टेज के कारण किसानो की फसलों भी बर्बाद हो रही थी इस समस्यों को लेकर छर्च क्षेत्र एव राठखेड़ा के ग्रामीण जन विधायक सुरेश रांठखेड़ा से मुलाकात कर क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया जिसे लेकर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने बोल्टेज की समस्या को गभीरता से लेते हुए ।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की इस गभीर समस्या से अवगत कराया व ऊर्जा मंत्री ने तत्काल क्षेत्र में विधुत सबस्टेशन बनाने का आश्वासन दी
लेकिन छर्च विधुत सब स्टेशन के लिए राशि तो आवंटन हो गई लेकिन वन विभाग से एनओसी नही मिलने के कारण कार्य मे बाधा उत्पन हो रही थी इसी समस्या को लेकर फ़िर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने वन मंत्री उमंग सिंघार से मुलाकात कर क्षेत्र की इस गभीर समस्या से अवगत कराया और बताया कि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण जन किसान कम वोल्टेज की समस्या से परेशान है यदि वन विभाग की एनओसी तत्काल मिल जाती है तो बहुत जल्द इस क्षेत्र के ग्रामीण जन व किसानो को कम वोल्टेज से निजात मिल जाएगी ।वन मंत्री से तत्काल अधिकरियों से बात कर एनओसी जल्द देने की बात की ।
आज ऊर्जा मंत्रालय से पोहरी विधानसभा के छर्च व रांठखेड़ा के ग्रामो में जल्द ही 33/11 वी सब विधुत स्टेशनों का काम शुरू हो जाएगा।
क्षेत्र में जब इस बात की जानकारी लगी तो छर्च व रांठखेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई
क्षेत्र की जनता ने अपने जनप्रतिनिधि विधायक सुरेश रांठखेड़ा का आभार व्यक्त किया