उमेश लोधी पत्रकार-पिछोर-मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले धायमहादेव मेला में जमकर भीड़ रही श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए कतार में लग गए जो की घंटों कतार में खड़े रहे तब कहीं जाकर भगवान महादेव के दर्शन हुए यहाँ आपको बता दें की यह मेला मकर संक्रांति के दिन लगता है किन्तु इस बार मकर संक्रांति एक दिन बाद होने पर भी इस मेले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जमकर भीड़ दिखी मेले में बच्चों के झूलों के साथ साथ खिलोने एवं कई प्रकार की दुकाने सजी रहीं यहाँ आपको ये भी बता दें की यह मंदिर काफी विख्यात मंदिर है जिसके दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आता है उनकी हर मनोकामनाएं भगवान महादेव पूरी करते हैं
*पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं रही चाक-चौबंद*
मेले में काफी भीड़ के बाद भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त नजर आयीं जहाँ मायापुर थाना एसआई अंशुल गुप्ता रामप्रकाश शाक्य , मनीष निगम , हाकिम वर्मा ,दिलीप रावत सहित पुलिस प्रशासन के कई कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने मेले में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए व्यवस्थित ढंग से मेले का समापन कराया ।