गणतंत्र दिवस पर ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन मानस भवन गांधी पार्क में


शिवपुरी-मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार जिले में लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ आगामी 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय पर स्थित मानस भवन गांधी पार्क में रात्रि 07 बजे से आयोजित किया जाएगा। 
संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देशानुसार आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित को संूपर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। भारत पर्व के अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जायेगी। भारत पर्व के दौरान मध्यप्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन (लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने), कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन (जनजातीय एवं लोक) इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाएगंे। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने भारत पर्व कार्यक्रम के प्रस्तुति हेतु बाहर से पधारे कलाकारों अथवा दलों के ठहरने हेतु नोडल अधिकारी के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्था एसडीएम शिवपुरी एवं तहसीलदार शिवपुरी द्वारा संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए हैं।     
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.