श्री पार्श्वनाथ छत्री दिगम्बर जैन मंदिर का वार्षिक उत्सव आज से प्रारम्भ


शिवपुरी-सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 23 एवं 24 जनवरी को श्री पार्श्वनाथ जिनालय छत्री मंदिर का वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2008 में श्री शांतिनाथ भगवान के पंचकल्याणक आचार्य विमर्शसागर महाराज के सानिध्य में हुए थे, उसी कार्यक्रम की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम यहां आयोजित किया जाता है। इस बार विशेष तौर पर परम पूज्य आचार्य विभव सागर महाराज की शिष्याएं आर्यिका 105 अर्हंमती माताजी एवं 105 संस्कृति माताजी का सानिध्य भी समाज को प्राप्त होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के तारतम्य में 1008 शान्तिनाथ भगवान का 108 कलशों से महामस्तिकाभिषेक एवं श्री शान्ति विधान का आयोजन किया जाएगा, जबकि शुक्रवार को प्रातः श्री शांतिनाथ भगवान के अभिषेक- पूजन के उपरांत श्री पार्श्‌वनाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा चांदी के विमान में निकाली जाएगी, जो छत्री मन्दिर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर, वापिस छत्री मन्दिर पर पहुंचेगी, जहां श्रीजी का अभिषेक एवं दोनों माताजी के मंगल प्रवचन होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सकल दिगम्बर जैन समाज का वात्सल्य भोज का आयोजन जैसवाल जैन धर्मशाला शंकर कॉलोनी पर आयोजित किया गया है। इस बार जैसवाल जैन नवयुवक संघ द्वारा दिव्य घोष की विशेष प्रस्तुति भी रथयात्रा के दौरान दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.