इंदौर-सम्मेदशिखरजी की यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना होने से पूर्व सभी 1251 यात्रियों को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विशेष पूजा का सौभाग्य मिला। यात्री सुबह करीब 8.30 बजे तिलक नगर पहुंचे। वहीं महापूजा के साथ अन्य मांगलिक क्रियाएं भी की। शाम को सभी यात्री विद्यासागर एक्सप्रेस नामक स्पेशल ट्रेन से सम्मेद शिखर की यात्रा के लिए रवाना हुए। ट्रेन में 1 थर्ड ऐसी कोच के साथ 14 स्लीपर कोच, 1 पेंट्री कोच और 2 एसएलआर को कोच सहित कुल 18 कोच शामिल किए हैं। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल सेठी ने बताया यात्रा 23 जनवरी को सुबह सम्मेदशिखर पहुंचेगी। 26 जनवरी को शिखरजी से वापस होकर 27 जनवरी को इंदौर लौटेगी। यात्रा पूरी तरह डिस्पोजेबल मुक्त रहेगी।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
