सचिन मोदी खनियांधाना -नेहरू युवा केंद्र द्वारा आज खनियाधाना नगर में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं सहित साइकिल चालकों ने भाग लिया । रैली का शुभारंभ नंदीश्वर विद्यालय के सामने महाराणा प्रताप चौराहे से हुआ जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि संजू शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया । यह साइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक पहुंची जिसमें सभी को फिट रहने का संदेश दिया गया तथा बाद में सभा का आयोजन कर नेहरू युवा केंद्र के साथी शिवाजी राजा बुंदेला , आशीष नामदेव , मनोज रजक, प्रवीण भारती ने संबोधित किया तथा बताया कि " ना बाइक भली ना कार भली , सेहत कहती है साइकिल भली " ऐसे संदेश दिए गए ।
