बिजली विभाग की मनमानी पर प्रभारी मंत्री से गुहार



मुरैना- भले ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार बिजली बिल हाफ करने के लिए खुद की पीठ थपथपा रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ करती नज़र आ रही है । बिजली विभाग ऊर्जा मंत्री के तमाम आदेशों और दावों को ठेंगा दिखाकर सरकारी की कथनी और करनी में अंतर बना रहे हैं, सरकार जनता के प्रति जितने संवेदनशीलता का दिखावा करने की कोशिश में रहती है ,आला अधिकारी उनके किए पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,ऐसा ही मामला एक संज्ञान में आया है ।
 मामला कुछ इस प्रकार है कि जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के ग्राम गेहतौली में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दो - दो बिजली बिल थमाये जा रहे हैं जबकि उपयोग में केवल एक ही बिजली कनेक्शन है । जब हमने मामले पर नज़र डाली तो जानकारी कुछ इस प्रकार मिली कि गांव में करीब डेढ़ दशक तक न बिजली तार थे और न ही ट्रांसफार्मर बावजूद इसके अंधेरे में बैठे ग्रामीणों को विभाग द्वारा अनाप - सनाप बिजली थमाये जा रहे थे ।
पूर्व की सरकार में 'अटल ज्योति अभियान' के तहत बिजली व्यवस्था को नवीन रूप दिया गया और नए खम्बे,तार और ट्रांसफॉर्मर के साथ ही नए बिजली कनेक्शन भी दिये गए जिनके बिल का भुगतान उपभोक्ता समय पर कर रहा है ,लेकिन विभाग की लापरवाही कहें या फिर मनमानी कि विभाग द्वारा ग्रामीणों को एक ही व्यक्ति को दो - दो बिल थमाए जा रहे हैं जिनमे से एक बिल तो उस बिजली व्यवस्था का है जो दो दशक से धरातल पर है ही नहीं ।
विगत दिनों जौरा विधानसभा के कन्हार गांव में आयोजित सरकार के कार्यक्रम "आपकी सरकार - आपके द्वार" में ग्रामीणों ने पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव को इस समस्या से अवगत कराया साथ ही सरकार को चेताया कि समय रहते इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो न केवल कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा बल्कि आगामी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया जायेगा ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.