आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की होगी अभूतपूर्व आगवानी 24 को भव्य प्रवेश,स्वस्तिभूषण माताजी करेगी आगवानी

जहाजपुर  -हर्ष है भरपुर आचार्य गुरुवर आ रहे जहाजपुर जी हा विश्व वन्दनीय आचार्य गुरुवर ज्ञानसागर जी महाराज 24 जनवरी की प्रातः कालीन बेला में भव्य मंगल आगमन होगा जिसको लेकर नगर में हर्ष की लहर मिली जानकारी अनुसार सम्पूर्ण नगर दुल्हन  की तरह सजा हुआ शासन प्रशासन पलक फावड़े बिछाकर इस आगवानी को आतुर है आचार्य भगवन की आगवानी नगर की सीमा चामुंडा चोक से होगी जहाँ स्वस्तिधाम प्रणेता स्वस्तिभूषण माताजी संघ सहित आगवानी करेगी और आचार्य संघ की परिक्रमा करेगी जब यह दृश्य होगा वह अद्वितीय होगा सम्पूर्ण शहर तोरण द्वार से अटा होगा आचार्य संघ को नगर के सम्पूर्ण मार्ग से होते हुए स्वस्तिधाम जहाजपुर लाया जायेगा जगह आचार्य श्री का पद प्रक्षालन औऱ मङ्गलं आरती की जावेगी पूज्य आचार्य श्री के सानिध्य में विश्व की अनुपम कृति जहाज़ाकार तीर्थ का पंचकल्याण प्रस्तावित है  इस पंचकल्याण महोत्सव पर सम्पूर्ण विश्व की एक टक निगाहें टिकी है कहा जा रहा सोभाग्य ने दी है पुकार चले आओ स्वस्तिधाम तीर्थ के द्वार वही आचार्य श्री के सानिघ्य मे 26 जनवरी को युवा परिषद सम्मेलन भी आहूत होगा जिसमें देश के 4000 से अधिक युवक युवती शामिल होंगे 
     प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.