योगेन्द्र जैन पोहरी-शासन द्वारा समाज के पिछड़े तबके के बच्चों को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इन छात्रावासों के वार्डनों की मनमानी इस कदर हावी है कि यह दूर-दराज से छात्रावासों में पढऩे वाले बच्चों के विकास में बाधक बन रहे हैं। ऐसा ही मामला भटनावर में संचालित शासकीय अनु. जाति नवीन प्री-मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका राजकुमारी कोली का देखने को मिला है। एसडीएम पोहरी पल्लवी वैध द्वारा मंगलवार को छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और छात्रावास में अव्यवस्थाएं पाई गईं। इस निरीक्षण से अधीक्षिका इस कदर बौखला गई कि आज बुधवार को उसने रसोइया को खाना बनाने से ही मना दिया और अपने निवास ग्वालियर के लिए रवानगी डाल दी। छात्राएं दिनभर भूख से बिलखती रहीं। इस बात की खबर जब एसडीएम पल्लवी वैध को लगी तो मानवता का परिचय देते हुए वह तुरंत भटनावर पहुंच गईं और पोहरी से खाना बनबाकर शाम करीब 4.30 बजे छात्राओं को अपने समक्ष खुद साथ मे बैठकर भोजन कराया।
मंगलवार को एसडीएम ने किया था निरीक्षण -यहां बता दें कि छात्रावास वार्डन राजकुमारी कोली की मनमानी और हठधर्मिता से परेशान छात्राओं की शिकायत जब एसडीएम पोहरी को मिलीं तो वह मंगलवार को छात्रावास का निरीक्षण करने भटनावर पहुंची। इस दौरान उन्हें मौके पर छात्रावास अधीक्षिका नहीं मिली, लेकिन अव्यवस्थाएं अवश्य मिली। एसडीएम द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर अधीक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी की गई। जब इस बात की भनक छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती कोली को लगी तो वह तिलमिलाती हुई छात्रावास पहुंची। अधीक्षिका इस तरह से बौखला गईं कि आज बुधवार को उनके द्वारा रसोइया से खाना बनाने के लिए मना कर दिया। अधीक्षिका की मनमानी के चलते छात्राओं को शाम तक भूखा रहना पड़ा। इस बात की जानकारी लगने के बाद मौके पर पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य पुहंची ।भोजन मंगवाकर खुद साथ मे बैठकर खाया।
मौके पर मिली गंदगी -एसडीएम द्वारा किए गए निरीक्षण में छात्रावास में गंदगी फैली मिली। छात्रावास में स्थित शौचालय सहित अन्य जगह गंदगी व्याप्त हैं जिससे छात्राओं को प्रतिदिन गुजरना पड़ता है। छात्राओं ने बताया कि जब उनके द्वारा इस संबंध में शिकायत करते हैं तो मैडम उन्हें ही खरीखोटी सुना देती हैं।
इससे पहले भी कई बार भूखी रह चुकी हैं छात्राएं -छात्राओं ने बताया कि मैडम के खिलाफ इससे पूर्व भी जब हमारे द्वारा शिकायत की गई थीं तो मैडम द्वारा उन्हें खाना नहीं दिया गया। हमें न तो समय पर खाना मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं।
छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ -यहां बता दें कि छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से महिला वार्डन को ही कन्या छात्रावास में पदस्थ किया जाता है और उन्हें 24 घंटे वहां रहने के निर्देश हैं, लेकिन छात्रावास अधीक्षिका राजकुमारी कोली अपनी दबंगई और मनमानी से छात्रावास में रहना तो दूर जिले से बाहर दूसरे जिले ग्वालियर में निवास करती हैं। इस प्रकार उनके द्वारा खुलेआम छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इनका कहना है
मंगलवार को छात्राओं की शिकायत पर से मेरे द्वारा भटनावर में छात्रावास का निरीक्षण किया गया, जहां अव्यवस्थाएं पाई गईं जिसका मेरे द्वारा पंचनामा बनवाया गया। आज छात्राओं द्वारा जानकारी दी गई कि अधीक्षिका द्वारा उन्हें भोजन नहीं दिया गया है। जिस पर मैंने भटनावर पहुंचकर देखा तो उक्त जानकारी सही थी और अधीक्षिका मौके से गायब मिलीं। अधीक्षिका के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। फिलहाल छात्राओं के लिए पोहरी से खाना मंगवाकर खिलाया गया है।
सुश्री पल्लवी वैध
एसडीएम पोहरी

