साहब ! सड़क बनवा दो,जिता हम देंगे



जनता की पाती-
                 क्या सरकार और क्या विपक्ष,सब कोई अब ढेरा डालने वाले हैं, जी हाँ सही सुना आपने । अब पक्ष और विपक्ष के साथ विभिन जातिगत संगठनों के ढेरा डलेंगें चम्बल के सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र जौरा में,क्योंकि यहाँ होगा अब उपचुनाव , ऐसे में क्षेत्र की जनता सिर्फ एक ही दर्द बयाँ कर रही है वो पढ़िए उनके ही दर्द भरे शब्दों में.....
राम राम सफेद कुर्तधारियों,
        अब तो तुम आ ही गये तो हमाई व्यथा तो सुन लो,हम कौन से तुमसे कुबेर के खजाने मांग रहे,न हम तुमसे जे कहि रहे कि तुम हमाये लाने व्यक्तिगत कछू फायदा दिलाइ दो, ना साहब ना ...। हमने तो हमेशा ही सबको साथ दओ चाहे कांग्रेस हो,चाहे हाथी और तौ और हमने तीर कमान भी जिताओ,लेकिन का मिलो हमें...... सिर्फ धोखा......सुनो कछू धोखा कहि रहे हैं हम जो सही कहि रहे हैं । साहब एक गलती हम सालन से करति आ रहे हते,पतौ है वो का, वो जै कि हमने भाजपा नहीं जिताई तो 2013 में हमने सूबेदार चुन लओ...... लेकिन चाहे राजा को राज रहो चाहे शिव को राज हमें तो धोखा ही मिलो ।

ऐसे दर्द भरे शब्द हैं क्षेत्र की जनता के,जनता कराह उठाती है जब सहसराम - पहाड़गढ़ रोड पर चलती है तो । पहले भाजपा की सरकार और विधायक दोनों थे लेकिन रोड किसी की नज़र में नहीं था और अब भी सरकार और विधायक कांग्रेस के लेकिन साल भर में फिर किसी ने सुध नहीं ली, नियति ने विधायक छीन लिया और अब भी सड़क की सुध नहीं ली तो सुनो कांग्रेस ये जनता सरकार भी छीन लेगी ।
हम जानते हैं तुम दोनो आओगे,लुभाओगे हमें समाज के नाम पर,बांटोंगे धर्म के नाम पर, झूठे वादे करोगे पक्ष और विपक्ष के नाम पर लेकिन ये जनता है सब जानती है, गाँव में घुसने नहीं देगी,पोलिंग बूथ पर जायेगी नहीं और गई भी तो नोटा को इतना दबाएगी कि मशीन भी कहेगी रहम कर ।
चेतवानी और विनती दोनो है साहब सड़क बनवा दो ,जिता हम देंगे ।

आपकी अपनी-
जौरा विधानसभा की भोली सी जनता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.