मुरैना - प्रदेश में हुई हल्की बारिश ने भले ही तापमान कम कर दिया हो लेकिन जिले की राजनीति एक बार फिर गरम होती नज़र आ रही है,इसका एहसास सूबे के बड़े नेताओं को होने लगा है । आपको बता दें कि हाल ही में जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन होने के कारण सीट खाली हो गई है, शर्मा लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे । उनके निधन के पश्चात आगामी 6 माह में उपचुनाव होना तय है,इसके लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है । राजनीतिक माहौल को गर्म करने और अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए भाजपा ने इसकी शुरुआत कर दी है । सूत्रों की मानें तो आगामी 25 जनवरी को क्षेत्र के कैलारस नगर में सूबे के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम से इस बात के संकेत है कि भले ही उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई हो लेकिन भाजपा मैदान में पूरी मुश्तैदी के साथ तैयार है और इस बात का आगाज़ भी कर दिया है ।
