आर्यिका विशिष्ट मति माताजी के अवतरण दिवस में उमड़े श्रद्धालु

निवाई-सकल दिगंबर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल के तत्वावधान में गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी के सानिध्य मे संघस्थ आर्यिका विशिष्ट मति माताजी का 54 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। महिला मण्डल की प्रवक्ता संजू जौंला ने बताया कि अग्रवाल जैन मंदिर मे माताजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर राहुल लटूरिया, संजय सोगानी एवं विमल पाटनी ने भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रीफल चढाय़ा।
विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल की अध्यक्षा शशी सोगानी के नेतृत्व में रितु चंवरिया, निधि जैन, मोना पाटनी, हेमा बनेठा, सुनीता बडाग़ाव, आशा गिन्दोडी, सावित्री जैन, राधा कठमाणा, इंद्रा जैन, पिंकी रामनगर, चारुल सोगानी, सुमन लटूरिया, अवनि बनेठा, सरिता जैन, लल्ली कठमाणा, रेखा चंवरिया सहित कई श्रद्धालुओं ने आर्यिका विशिष्ट मति माताजी का पादप्रक्षालन कर 54 वां अवतरण दिवस मनाया । इस दौरान मण्डल की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माताजी को शास्त्र भेंट भी किए। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मण्डल की महिलाओं ने भगवान शांतिनाथ की पूजा, नित्य नियम पूजा के साथ आर्यिका विशुद्ध मति माताजी, आर्यिका विज्ञमति माताजी एवं आर्यिका विशिष्ट मति माताजी की विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं ने माताजी की आरती करके गुरु भक्ति की। जौंला ने बताया कि 25 व 26 जनवरी को गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी का 72 वां अवतरण दिवस महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.