योगेन्द्र जैन पोहरी- 26 जनवरी से पहले ही पोहरी मुख्य कार्यपालन अधिकरी अरविंद शर्मा का ट्रांसफर विजयपुर हो गया है अब नीमच से शैलेन्द्र आदिवासी को पोहरी ट्रांसफर किया गया है बात करे तो अरविंद शर्मा ट्रांसफर से पहले भी चर्चा में रहे है पहले से ही लोकायुक्त में जांच चलने के बाद भी पोहरी में भी अपने कारनामों के कारण ग्राम पंचायतों में चर्चा में रहे है लगातर सचिवों एव सरपंच भी सीओ के आतंक से परेशान थे लेकिन ट्रांसफर की खबर के बाद कुछ सरपंच व सचिव के चेहरे खिल गए है
