अभूतपूर्व उत्साह के साथ बना दीक्षा महोत्सवसांसद जौनपुरिया ने कहा 6 बजे बाद मे कुछ नही लेता


टोंक -गणिनी गुरु मा विशुद्बमति माताजी का 51 वा दीक्षा महोत्सव अतिउत्साह के साथ मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम श्री जी का अभिषेक किया साथ ही गुरु माँ का पूजन किया गया व गर्भकल्याण व जन्मकल्याण की क्रिया दिखाई वही मध्यांन बेला में आचार्य निर्मल सागर जी महाराज का चित्र अनवारण किया गया व दीप प्रज्वलन किया इसी बेला में शांतिसागर पब्लिक स्कूल द्वारा परिचय कराओ इनका प्रस्तुती दी गयी जो सभी का मन मोह गयी साथ ही इसी क्रम मे विशुद्ब महिला मंडल दिल्ली द्वारा गुरु माँ के जीवन कृतित्व पर नाटिका प्रस्तूति दी साथ ही जो भाव पूर्ण थी ऐसी नाटिका थी जो सभी को भावुक कर गए

विज्ञमती माताजी  ने कहा गुरु माँ के हम पर अनन्त उपकार है उन्होने कहा गुरु द्वार है दीवार नही उन्होंने कहा माताजी सदा अपने शिष्यों पर आशीष की छाव रखती है साथ ही उन्होंने कहा गुरु माँ ने सदा भक्तो को जोड़ना सिखाया वही इसी क्रम में संसद सदस्य श्री सुखबीर सिंह जोनपुरिया ने कहा आज जो कुछ भी हु मैं गुरु माँ की वजह से हु मैं आधा जैन हु शाम 6 बजे बाद कुछ नही खाता पिता और मेरा वजन भी वजन कम हो गया सचमुच आज मुझे आकर बहुत खुशी मिल रही है
वही गणिनी गुरु मा विशुद्धमति माताजी ने कहा आप भी ऐसे कर्म करे   कि आप भी दीक्षा और कर्म निर्जरा का भाव करे और हमारे अंदर भी त्याग की भावना आये गुरु माँ को नवीन पिच्छीका भेट करने व पुरानी पिच्छीका प्राप्त  करने का सोभाग्य श्री गणेश जी राणा जयपुर को प्राप्त हुआ   जिनवाणी भेट करने का सौभाग्य  रतनलाल विनोद कुमार जैन को प्राप्त हुआ इस अवसर पर सभागार का लोकार्पण किया गया जिसे माँ विशुद्बमति सभागार नाम दिया गया साथ इस अवसर पर पत्रकार श्री विमल जोला राकेश संघी मौजूद रहे साथ ही रामगंजमण्डी के भक्त गण भी मौजूद रहे 
   एक रिपॉर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.